वाराणसी: छत से गिरकर राजमिस्त्री की मौत, निर्माण कार्य के दौरान फिसला पैर, एसीपी ने मकान मालिक को लगाई फटकार

varanasi news
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। कैंट इलाके में सोमवार दोपहर एक निर्माणाधीन इमारत की छत से गिरने के कारण एक राजमिस्त्री की मौत हो गई। मिस्त्री दो मंजिला इमारत की दीवार काटकर उसमें ग्रिल लगा रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह लगभग 30 फीट नीचे सड़क पर जा गिरा। पक्की सड़क पर सिर के बल गिरने से उसकी तत्काल मौत हो गई, सिर फट गया और गर्दन की हड्डी टूट गई।

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के बारे में जानकारी इकट्ठी की। एसीपी कैंट विदुष सक्सेना ने घटनास्थल पर पहुंचकर मकान मालिक को सुरक्षा उपकरणों की कमी पर फटकार लगाई।

मृतक की पहचान लालपुर पांडेपुर थाना क्षेत्र के मडवा निवासी विनय कुमार के रूप में हुई। पेशे से राजमिस्त्री विनय कुमार निर्माणाधीन इमारत पर काम कर रहा था। मकान का निर्माण रिटायर्ड आबकारी विभाग इंस्पेक्टर अजय श्रीवास्तव के घर पर चल रहा था, और दो दिन पहले ही विनय ने दीवार और ग्रिल लगाने का ठेका लिया था। सोमवार को विनय और कुछ अन्य मजदूर ग्रिल लगाने का काम कर रहे थे। विनय बाहरी दीवार पर खड़े होकर ग्रिल को फिक्स कर रहा था, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर पड़ा। सुरक्षा उपकरणों के अभाव में यह दुर्घटना घटी।

मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विनय के परिवार में पत्नी, बेटा, दो भाई और एक बहन हैं। हादसे के बाद परिवार में मातम का माहौल है, और परिजनों ने मुआवजे की मांग की है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story