वाराणसी: पंखे से रस्सी के सहारे लटकती मिली विवाहिता की लाश, पिता ने लगाया हत्या का आरोप 

suicide
WhatsApp Channel Join Now

रामनगर संवाददाता डा. राकेश सिंह 

वाराणसी। रामनगर थाना के भीटी में शनिवार को विवाहिता की लाश रस्सी के सहारे पंखे से लटकती मिली। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विवाहिता के पिता ने दामाद समेत ससुरालवालों पर दहेज के लिए पुत्री की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही। 

अलीनगर थाना के धपरी गांव निवासी गिरजा प्रसाद कन्नौजिया की बेटी वंदना की शादी रामनगर भीटी निवासी राजू कन्नौजिया से चार साल पहले हुई थी। वंदना को दो बेटियां हैं। शुक्रवार की रात वंदना अपने कमरे में सोने गई। शनिवार की सुबह काफी देर तक उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजन दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए। देखा तो वंदना का शव रस्सी के सहारे पंखे से लटक रहा था। उसे नीचे उतारा। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

घटना की सूचना मिलने पर वंदना के मायकेवाले पहुंचे। पिता गिरजा प्रसाद कन्नौजिया ने पुलिस की दी गई तहरीर में पति राजू समेत अन्य परिजनों पर दहेज के लिए पुत्री को प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है। उनका कहना था कि ससुराल वाले पांच लाख रुपया और जेवरात की मांग कर रहे थे। वंदना को दो बेटियां है। जब से दूसरी बच्ची पैदा हुई है तब से कुछ ज्यादा ही प्रताड़ित किया जाने लगा था। पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त गिरजा का यह भी आरोप है कि राजू का अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध है। उसके उकसावे में आकर वंदना को और प्रताड़ित करता था। अक्सर उसे मारता था। उन्होंने राजू के भाइयों, माता पिता पर भी मिलकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। बहरहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story