वाराणसी : विवाहिता का फंदे से लटका मिला शव, मायकेवालों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के भगवानपुर में विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मायकेवालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
रोहनियां के गंगापुर बसंतपट्टी निवासी प्रतिभा सिंह उर्फ गुंजन (23 वर्ष) की शादी भगवानपुर निवासी राहुल राय से 21 अप्रैल 2024 को हुई थी। प्रतिभा के भाई प्रिंस ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि योजनाबद्ध दहेज हत्या है। उन्होंने कहा कि उसकी बहन को पहले मारा गया और बाद में उसका शव पंखे की कुंडी से दुपट्टे के सहारे लटका दिया गया, ताकि मामला आत्महत्या का लगे। प्रिंस ने दावा किया कि कमरे में लगे पंखे की ऊंचाई महज चार फीट थी और उसका तार भी काटा गया था, जिससे पंखा न चल सके।
परिजनों ने बताया कि विवाहिता डेढ़ माह की गर्भवती भी थी। मृतका की मां सीमा सिंह ने बताया कि शाम 6 बजे प्रतिभा के देवर शुभम ने फोन कर सूचना दी कि भाभी ने आत्महत्या कर ली है। जब तक परिजन पहुंचे, तब तक पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लंका थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि मायके पक्ष की ओर से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और घटनास्थल से साक्ष्य भी इकट्ठा किए हैं।

