वाराणसी : फांसी के फंदे पर लटकता मिला विवाहिता का शव, दहेज हत्या का आरोप, पति समेत 6 पर मुकदमा

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के भगवानपुर में विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मायकेवालों की तहरीर के आधार पर पति, सास-ससुर, ननद और सास की बहन समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। 

रोहनियां थाना के गंगापुर की बसंतपट्टी निवासी सीमा सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी बेटी प्रतिमा सिंह उर्फ गुंजन का विवाह 21 अप्रैल 2024 को लंका थाना के भगवानपुर छित्तूपुर निवासी राहुल राय के साथ हुआ था। बेटी जब से विदा होकर ससुराल आई तभी से ससुरालवालों की ओर से दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। बेटी से ब्रेजा कार या 15 लाख रुपये मायके से लाने की डिमांड की जा रही थी। पुत्री ने मायके आने पर आपबीती बताया भी था कि मायके से दहेज लाने से इनकार करने पर ससुरालवाले उसके साथ मारपीट करते रहते हैं। 

उन्होंने आरोप लगाया कि ससुरालवालों ने बेटी की हत्या करने के बाद सूचना दी। मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने पति राहुल राय, ससुर योगेश राय, सास सीमा राय, ननद निधि राय, देवर शुभम राय और सास की बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Share this story