वाराणसी : विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, बहन के साथ रहकर कर रही थी नर्सिंग की पढ़ाई
वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र के नारायणीपुरम कालोनी में किराये पर कमरा लेकर रह रही विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। वह अपनी बहन के साथ रहकर नर्सिंग का कोर्स कर रही थी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने भी छानबीन की। घटना की सूचना के बाद मृतका के पति और परिवार के लोग भी पहुंच गए।
मिर्जापुर जिले के जमालपुर थाना के भटवार गांव निवासिनी विवाहिता प्रीति पटेल (29 वर्ष) चितईपुर के नारायणीपुरम कालोनी स्थित अखिलेश यादव के मकान में किराये पर कमरा लेकर अपनी बहन निधि पटेल के साथ रहती थी। वह भिखारीपुर स्थित किसी निजी कालेज से नर्सिंग सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही थी। छोटी बहन बाहर से घर लौटी तो कमरे में प्रीति का शव दुपट्टे के सहारे पंखे की कुंडी से लटकता मिला। यह देखकर वह अवाक रह गई।
उसने घटना की जानकारी मकान मालिक और परिवार के लोगों को दी। सूचना के बाद चितईपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में ले लिया। वहीं फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। घटना की सूचना के बाद मृतका का पति ऋषभ पटेल परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा। चितईपुर एसओ संजय मिश्रा ने बताया कि विवाहिता ने क्यों फांसी लगाई इसकी जांच की जा रही है। इसके बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा। पति दो दिन पहले आया था। उसके साथ वह घूमने गई थी। मोबाइल से मौत का राज खुलेगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।