वाराणसी: बड़ागांव में आकाशीय बिजली गिरने से विवाहिता की मौत, परिवार में मचा कोहराम

varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के भगवानपुर खुटहना गांव में शनिवार को तड़के आकाशीय बिजली गिरने से एक 35 वर्षीय विवाहिता की जान चली गई। सूचना मिलने पर बड़ागांव पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही विधिक कार्रवाई भी की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुमन देवी  बाबतपुर स्थित एक निजी विद्यालय में काम करती थीं। घटना के समय वह मुख्य मार्ग से अपने घर लौट रही थीं, तभी अचानक आसमानी बिजली की चपेट में आ गई, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 

सुमन देवी के दो बेटे और एक बेटी हैं, जबकि उनके पति विरेन्द्र मजदूरी करके परिवार का जीवन यापन करते हैं। इस दुखद घटना से परिवार में हाहाकार मच गया है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story