वााराणसी : साढ़े सात घंटे चली नगर निगम की मैराथन बैठक, 1294 करोड़ का बजट पास, जलकर जमा करने वालों को सरचार्ज में छूट
वाराणसी। नगर निगम कार्यकारिणी की साढ़े सात घंटे तक चली मैराथन बैठक में 1294 करोड़ रुपये से अधिक का वजट स्वीकृत किया गया। मेयर ने अकुशल वित्तीय प्रबंधन पर मुख्य वित्त व लेखाधिकारी केके पांडेय और ठीक से आय की वसूली न करवे पर मुख्य कर निर्धारण अधिकारी असीम रंजन का वेतन रोक दिया। 15 से 31 मार्च तक जलकर जमा करने वालों को सरचार्ज में 100 फीसद छूट देने का भी निर्णय लिया गया। पिछले बार नगर निगम का वित्तीय वजट 864 करोड़ रुपये का था। इस पर बार इसे 184.5 करोड़ बढ़ाया गया है। ऐसे में नगर निगम का बजट 1049 करोड़ और जलकल का 294 करोड़ रुपये है।
ये निर्णय लिए गए
- आउटसोर्सिंग मजदूर व अन्य पर 84 से बढ़ाकर 90 करोड़ बजट प्रस्तावित।
- डीजल-पेट्रोल, सीएनजी पर नगर निगम के होने वाले 10 करोड़ के खर्च को घटाकर 8 करोड़ किया गया। इसमें 2 करोड़ की बचत होगी।
- सड़क मरम्मत पर 7.65 करोड़ से बढ़ाकर 8.70 करोड़ प्रस्तावित।
- नगर क्षेत्र में सभी कुओं का सर्वे कराकर डाटा बैंक होगा तैयार।
- सभी वार्डों में मार्ग प्रकाश के लिए 7 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़।
- जलकल परिसर व सारनाथ डब्ल्यूटीपी में 6 मेगावाट सोलर लाइट लगेंगी।
- नगर निगम कार्यालय के भवन की जांच कराने के लिए आईआईटी बीएचयू से परीक्षण कराएं।
- नगर निगम अधिकारियों के लिए आवास बनेंगे।
- विज्ञापन मद में वसूली के लिए 4.50 करोड़ से बढ़ाकर 9 करोड़ का लक्ष्य।
- कुत्ता बंध्याकरण के लिए 50 लाख।
- बंदर पकड़ने को 50 लाख।
- गोशला रख-रखाव के लिए 2.50 करोड़।
- गंगा घाटों की सफाई के लिए 2.50 करोड़।
- गंगा घाटों की मरम्मत के लिए 80 लाख।
- भूमिगत जल निकासी के लिए 75 लाख।
मीटिंग में उपसभापति सुरेश चौरसिया, कार्यकारिणी सदस्य अक्षयवर सिंह, श्याम आसरे मौर्य, प्रमोद राय, मदन दुबे, सरेश पटेल गुड्डू, कुसुम पटेल, राजेश यादव, प्रभारी नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्या, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, अनूप कुमार वाजपेयी, मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रदीप कुमार, अधिशासी अभियंता अजय कुमार सक्सेना, महाप्रबंधक जलकल विजय नारायण मौर्य समेत अन्य मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।