वाराणसी : रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार बरेका के सिविल इंजीनियर को दी अनिवार्य सेवानिवृत्ति, रेलवे बोर्ड ने की कार्रवाई

vns

वाराणसी। ठेकेदार से रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार बरेका के सीनियर सिविल इंजीनियर को रेलवे बोर्ड ने अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी है। रेलवे बोर्ड ने इसकी सूचना सार्वजनिक कर दी है। वहीं बरेका प्रबंधन ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। सीबीआई इंजीनियर के आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच कर रही है। ऐसे में उनकी मुश्किलें बढ़नी तय मानी जा रहीं। 

बरेका के सीनियर सिविल इंजीनियर ओमप्रकाश सोनकर को बिल पास करने के बदले ठेकेदार से रिश्वत लेते सीबीआई ने रंगे हाथ पकड़ा था। इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था। भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला रेलवे बोर्ड तक पहुंचा था। रेलवे बोर्ड ने गोपनीय तरीके से इसकी जांच कराई तो आरोप सही पाए। इस पर रेलवे बोर्ड ने कार्रवाई की है। 

सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति मामले में सीनियर इंजीनियर के आफिस व आवास पर छापेमारी की थी। उस दौरान घंटों छानबीन की थी। इन आरोपों के बाद ही इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया था। वह पिछले आठ माह से निलंबित चल रहे थे। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story