वाराणसी : मनबढ़ ने युवक को मारी गोली, इलाके में दहशत

vns

वाराणसी। चोलापुर थाना के खनआन लश्करपुर के रहने वाले सोनू राजभर (27) को पैसे के लेन-देन के विवाद में मनबढ़ युवक ने गोली मार दी। परिजनों व ग्रामीणों ने घायलावस्था में चोलापुर सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सकों ने वहां से कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल फिर बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। 


बताया जा रहा कि सोनू राजभर और वीरेंद्र यादव में पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार की सुबह धीरेंद्र ने फोनकर सोनू को लश्करपुर बुलाया था और पैसे की मांग की। इसी दौरान दोनों में कहासुनी होने लगी। इसी बीच वीरेंद्र ने सोनू के ऊपर असलहे से फायर कर दिया। गोली हाथ और पैर में लगी। परिवार के लोगों व ग्रामीण घायल को लेकर चोलापुर सीएचसी पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख मडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहां से बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। 


बताया जा रहा कि आरोपित आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। पंचायत चुनाव के दौरान हुई एक हत्या के मामले में भी उसका नाम आया था। पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया था। इस समय जमानत पर छूटा है। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story