वाराणसी : कॉलोनाइजर के हत्यारों को असलहा सप्लाई करने वाले को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा, पैर में लगी गोली

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सारनाथ में पिछले दिनों कॉलोनाइजर की हत्या में शामिल शूटरों को असलहा सप्लाई करने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। पुलिस अन्य आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है। पैसे के लेन-देन के विवाद में कॉलोनाइजर की हत्या की बात सामने आ रही है। 

डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि कॉलोनाइजर महेंद्र गौतम की हत्या के मुख्य साजिशकर्ताओं और शूटर्स को हथियार की सप्लाई करने वाला बदमाश मुकीम पैसे लेने आ रहा है। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई और फरीदपुर के पास घेरेबंदी की। बदमाश ने पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ गोली चलाई। इसमें बदमाश के पैर में गोली लगी है। इससे वह घायल होकर गिर पड़ा। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीसीपी ने बताया कि हत्याकांड में शामिल रहे अन्य आरोपियों को भी पकड़ा गया है। 

पुलिस कॉलोनाइजर महेंद्र गौतम के साथ पहले साझेदारी में काम करने वाले प्रापर्टी डीलरों से भी पूछताछ कर रही है। पैसे के लेन-देन के विवाद की बात सामने आ रही है। ऐसे में पुलिस पूछताछ कर हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।

Share this story