वाराणसी : कूटरचित दस्तावेज बनाकर फर्जी गैंगरेप केस में फंसाने की धमकी, मांगी 50 लाख रुपये की रंगदारी, आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लंका पुलिस ने एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए कूटरचित दस्तावेज़ के जरिए फर्जी गैंगरेप केस में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी संगठित गिरोह बनाकर लोगों से रंगदारी वसूलता था। पुलिस उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

पुलिस के अनुसार 9 दिसंबर को पीड़ित की ओर से थाना लंका में प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसमें बताया गया कि कुछ लोग संगठित गिरोह बनाकर उससे और उसके पुत्र से रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी दे रहे थे। गिरोह के सदस्यों ने फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर उन्हें गैंगरेप मामले में फंसाने की धमकी देते हुए 50 लाख रुपये की भारी रंगदारी की मांग की थी।

प्रार्थना पत्र प्राप्त होने के बाद प्रभारी निरीक्षक लंका ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले में मु.अ.सं. 0518/2025 धारा 111(3)/351(3)/308(5)/126(2) बीएनएस पंजीकृत किया। इसके बाद पुलिस टीम ने सटीक सूचना पर मडुवाडीह चौराहे के पास से आरोपी वैष्णो नगर मंडुवाड़ीह निवासी शेख अजदर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार इस मामले में आरोपी के अलावा दो अन्य लोगों जुबरान शेख, पुत्र शेख अजदर हुसैन तथा आफताब उर्फ बादल, पुत्र अख्तर हुसैन, निवासी साकेत नगर कालोनी, नरिया, के नाम सामने आए हैं। इनके विरुद्ध भी अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। अन्य अज्ञात सहयोगियों की तलाश जारी है।

शेख अजदर हुसैन का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है। उसके खिलाफ वाराणसी के कई थानों में धोखाधड़ी, जालसाजी, रंगदारी, अपहरण, दुष्कर्म, गैंगेस्टर एक्ट सहित 14 गंभीर मुकदमे पहले से दर्ज हैं। इनमें 419, 420, 467, 468, 471, 376D, 384, 504, 506 और गैंगेस्टर एक्ट जैसी गंभीर धाराओं के मामले शामिल हैं। यह आरोपी लंबे समय से ठगी, जालसाजी और धमकी के मामलों में सक्रिय रहा है। शातिर अपराधी की गिरफ्तारी में लंका थाना प्रभारी राजकुमार के नेतृत्व में टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम में उपनिरीक्षक शिवाकर मिश्रा, कांस्टेबल अमित शुक्ला, कृष्णकांत पांडेय, पवन यादव, सुरज सिंह तथा सर्विलांस सेल के प्रशांत तिवारी शामिल रहे।

Share this story