वाराणसी : होली के दिन हुई थी युवक की हत्या, घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद, एक गिरफ्तार

वाराणसी। जैतपुरा थाना क्षेत्र में होली के दिन औसानगंज में घटित हत्या की घटना में पुलिस ने वांछित आरोपित पप्पू लाल को गिरफ्तार कर लिया। उसे नवनिर्मित नक्खीघाट अंडरपास के पास से पकड़ा। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद की गई। पुलिस उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।
14 मार्च की रात औसानगंज क्षेत्र में दिलजीत उर्फ रंगोली की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में 15 मार्च को जैतपुरा थाना में अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। घटना के बाद से ही आरोपित फरार चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि घटना में वांछित आरोपित मढ़िया पड़ाव निवासी पप्पू लाल नक्खीघाट नवनिर्मित अंडरपास के पास मौजूद है। इस पर पुलिस ने घेरेबंदी कर उसे धर-दबोचा।
तलाशी के दौरान आरोपित के पास से हत्या में प्रयुक्त अवैध पिस्टल बरामद की गई। उसके खिलाफ पहले से ही आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्र के अलावा उपनिरीक्षक जफर मेंहदी, जितेन्द्र यादव, कपिल देव यादव, हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह, कांस्टेबल विपिन मिश्रा, नीरज कुमार और प्रशान्त तिवारी (सर्विलांस सेल) शामिल रहे।