वाराणसी : शराब पार्टी में विवाद के बाद युवक की हत्या, कार से शव लेकर भाग रहे थे आरोपित, पुलिस ने पकड़ा

वाराणसी। लालपुर-पांडेपुर थाना क्षेत्र के पहड़िया इलाके में शनिवार रात एक शराब पार्टी खून-खराबे में तब्दील हो गई। मामूली कहासुनी के बाद एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गाजीपुर जनपद के सैदपुर निवासी रंजन के रूप में हुई है। आरोपित शव को कार में लेकर भागने की फिराक में थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। वहीं चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस को सूचना मिली कि कुछ युवक कार में शव लेकर फरार होने की कोशिश कर रहे हैं। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोका और चारों आरोपितों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। शव कार की पिछली सीट से बरामद हुआ। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सभी युवक शराब के नशे में थे। पार्टी के दौरान किसी बात पर कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। इसी झगड़े में रंजन की जान चली गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपितों से गहन पूछताछ जारी है। डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया। चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।