वाराणसी : गलत साइड से आ रही मैजिक ने बाइक में मारी टक्कर, युवक की मौत, महिला और मासूम घायल 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कोसड़ा गांव स्थित हाईवे पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार महिला और उसकी मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा उस समय हुआ जब एक मैजिक वाहन ने गलत दिशा से आकर बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

 

भदोही निवासी सुषमा अपने दो बच्चों के साथ अपने भांजे राहुल के साथ बाइक से राजातालाब के दियाव गांव स्थित मायके से अपने गांव लौट रही थीं। जैसे ही उनकी बाइक कोसड़ा ओवरब्रिज के पास पहुंची, तभी दक्षिण पटरी पर विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार मैजिक ने सामने से आकर उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

 

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सभी लोग सड़क किनारे नाले में जा गिरे। हादसे में बाइक चला रहे राहुल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुषमा और उनकी दो माह की बच्ची घायल हो गईं। एक अन्य बच्ची हादसे में बाल-बाल बच गई।

घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला और बच्ची को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने टक्कर मारने वाले मैजिक वाहन को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Share this story