वाराणसी: 9 हजार रुपए के लिए युवक की सिर कूचकर हुई थी हत्या, दोस्त ने पहले पिलाई थी शराब फिर पैसे के लिए मार डाला ​​​​​​

Varanasi crime
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के केसरीपुर भास्कर तालाब पर चंदन नाम के युवक की सिर कूचकर हत्या कर दी गयी थी। इसका पुलिस ने खुलासा किया है। जिसमें आपसी विवाद की बात सामने आई है। पुलिस के मुताबिक, आपसी विवाद में ही चंदन राजभर उर्फ़ फजीहत की उसके दोस्तों ने ईंट से सिर कूचकर हत्या कर दी थी। रोहनिया थाने की पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर इस केस की पड़ताल कर रही थी। पुलिस ने मृतक के दोस्त रहे आरोपी मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है।  

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शनिवार को वह अपने घर से टैम्पों चलाने के लिए निकला था। दोपहर बाद चन्दन उससे भाष्कर पोखरा के पास मिला। इसी दौरान दोनों ने पोखरा की सीढ़ी के बगल पेड़ के पास एक साथ शराब पिया। नशा होने के बाद दोनों उसी पेड़ के नीचे हम दोनों सो गए। रात में 9-10 बजे के बीच आरोपी की नींद खुली तो देखा कि उसकी जेब में रखा हुआ नौ हजार रुपया गायब था। उस समय दोनों के बीच गाली गलौज होने लगी। 

मामला बढ़ता देख चंदन के ओर से कई लोग आ गये और मारपीट होने लगी। इसी दौरान आरोपी मनीष गमछे में ईट बांधकर घुमाने लगा तो चंदन नीचे सीढ़ी पर गिर गया और आरोपी गमछा घुमाते हुये उसकी ओर से आए तीन लोगों को दौड़ा लिया तो वह तीनों वहां से भाग गये।

फिर आरोपी ने आपस आकर गमछे में बंधे ईट से चन्दन उर्फ फजीहत के सिर पर मारकर वहीं सीढ़ी पर से उसे पानी में ढकेल दिया और ईट को पीछे फेंक दिया और फिर वह अपना टैंपो लेकर मौके से फरार हो गया था।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story