वाराणसी : ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बाबतपुर स्थित संजय मोटल्स कट के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार फूलपुर थाना क्षेत्र के औराव गांव निवासी मिंटू पांडेय की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

मिंटू अपनी बाइक से गांव जा रहे थे। संजय मोटल्स कट के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक पलट गई और मिंटू को गंभीर चोटें आईं। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। हादसे के बाद घर में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share this story