वाराणसी : सड़क पार कर रहे युवक को वाहन ने मारी टक्कर, मौत, परिजनों में मचा कोहराम 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के नुआव इलाके में शनिवार रात हाईवे पार कर रहे युवक को वाहन ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 

नुआव निवासी रवि कुमार (25 वर्ष) पड़ोसी के साथ हाईवे पारकर दूसरी तरफ जा रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इससे रवि को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ गए युवक ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस और घरवालों को दी। 

सूचना पाकर लंका पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता छविनाथ ने बताया कि रवि पुणे में नौकरी करता था और लगभग दो साल बाद 17 अगस्त को घर लौटा था। 

रवि दो भाइयों में सबसे छोटा था और परिवार की उम्मीदों का सहारा था। उसकी असमय मौत से घर में मातम छा गया। मां बेला देवी बेटे की मौत की खबर सुनते ही बेसुध हो गईं और रो-रोकर उनका हाल खराब है। रिश्तेदार व पड़ोसी घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं।

Share this story