वाराणसी : तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ बाजार में बुधवार की देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान भरलाई गांव निवासी के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

हरहुआ बाजार में तेज रफ्तार ट्रक ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयावह था कि व्यक्ति को बचाने का कोई अवसर नहीं मिला। मृतक की पहचान भरलाई निवासी के रूप में की गई है। 

हादसे की सूचना पर बड़ागांव थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा और पोस्टमॉर्टम की कार्यवाही शुरू की। पुलिस ने ट्रक चालक और वाहन की तलाश शुरू कर दी है, और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। बड़ागांव थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और क्षेत्र में शांति बनी हुई है।

Share this story