वाराणसी : स्कूटी और बाइक की आमने-सामने टक्कर, युवक की मौत, दो घायल

accident
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बलुआ घाट पहाड़ियां मार्ग पर स्कूटी और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

बड़ागांव थाना के भोपतपुर निवासी शिवम कुमार पाण्डेय (25 वर्ष) कहीं जा रहा था। उसी दौरान सामने से आ रहे स्कूटी से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि शिवम को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को शिवपुर मर्चरी भेज दिया गया। वहीं घायल दो अन्य युवकों को उपचार के लिए आशापुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की छानबीन की जा रही है। मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना मिली, वे रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। घर पर शोक और मातम का माहौल है।

Share this story