वाराणसी : युवक ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखी आत्महत्या की वजह, एक पर मुकदमा 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के रमना गांव में रविवार को युवक ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके से सुसाइड नोट बरामद किया गया है। युवक ने सुसाइड नोट में आत्महत्या की वजह लिखी है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर गांव निवासी एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

VNS

रमना निवासी नीरज पटेल (18 वर्ष) का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला। उसने गमछे का फंदा लगाकर जान दे दी। उसका छोटा भाई मनीष जब घर लौटा तो उसने नीरज को कमरे में फंदे पर लटकता देखा। उसकी चीख-पुकार सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर जुट गए। सूचना मिलते ही रमना चौकी प्रभारी नवीन चतुर्वेदी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें नीरज ने गांव के ही विजय यादव से रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद और मारपीट का जिक्र किया है। सुसाइड नोट में लिखा गया कि विजय यादव ने उससे एक लाख रुपये उधार लिए थे। इसमें से 85 हजार रुपये लौटा दिए गए थे, जबकि 15 हजार रुपये शेष थे। इसी बात को लेकर शनिवार को विजय यादव ने नीरज को घर से 300 मीटर दूर बुलाकर जमकर पीटा और बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी दी।

पिता विनोद पटेल की तहरीर पर पुलिस ने विजय यादव के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विनोद पटेल ने बताया कि सुबह खेत में सब्जी तोड़ने जाने के लिए कहने पर नीरज ने मना कर दिया। इसके बाद मां और भाई खेत चले गए। घर में अकेला होने का फायदा उठाकर नीरज ने कमरे में फंदा बनाकर जान दे दी। घटना की सूचना पाकर एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच में साक्ष्य मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Share this story