वाराणसी :  युवक ने फांसी के फंदे पर झूलकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी, भाई ने लगाया आरोप 

suicide
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के हरदासीपुर गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के रहने वाले 32 वर्षीय युवक राजू यादव ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

राजू यादव मुंबई में सिक्योरिटी कंपनी में बाउंसर की नौकरी करता था। वह एक मई को घर आया था। राजू के बड़े भाई दुर्गेश यादव ने बताया कि राजू की शादी पिछले साल 22 नवंबर को जौनपुर जिले के मोहद्दपुर गांव की एक युवती से हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही राजू की पत्नी का व्यवहार ठीक नहीं था और उसका गांव के ही एक युवक से अवैध संबंध था। दुर्गेश के अनुसार, राजू ने कई बार इस पर आपत्ति जताई थी, लेकिन उसकी पत्नी लगातार फोन पर प्रेमी से बात करती रही। शनिवार को राजू की पत्नी अपनी दो बहनों और कथित प्रेमी के साथ मायके से हरदासीपुर आई और राजू से झगड़ा कर वापस चली गई।

इस घटना से आहत राजू ने सोमवार सुबह कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। काफी देर तक कमरे से बाहर न निकलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा, तो राजू का शव पंखे से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलने पर चोलापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

Share this story