वाराणसी : 25 हजार के इनामी ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में किया सरेंडर, मीरघाट में ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला  

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मीरघाट की घटना में वांछित 25 हजार के इनामी ने पुलिस को चकमा देते हुए सिविल जज सीनियर डिविजन तृतीय की अदालत में सरेंडर कर दिया। दशाश्वेध थाना के मीरघाट निवासी विजय यादव को मारने पहुंचे हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इसमें पांच लोगों को गोली लगी थी। घटना के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी।  

घटना में वांछित चल रहे आरोपित अतुल यादव उर्फ साहिल निवासी सूजाबाद पड़ाव थाना रामनगर ने न्यायालय सिविल जज सीनियर डिवीजन तृतीय की अदालत में सरेंडर कर दिया। न्यायालय ने आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए जेल भेज दिया। 

विजय यादव के परिजनों से पूछताछ व तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ 49/2024 धारा 147, 148, 149, 323, 307 आईपीसी व 7 सीएल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। वहीं आरोपितों पर इनाम भी घोषित किया था। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। शहर के सबसे हाई सिक्योरिटी जोन माने जाने वाले श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र में दिनदहाड़े फायरिंग और अराजकता की घटना को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए थे। इससे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे थे। इसके बाद महकमा हरकत में आया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story