वाराणसी : स्कूल बस ने बाइक में मारी टक्कर, युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के बहादुर गांव के पास स्कूल बस ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
गाजीपुर के सैदपुर के डहरा मथुरा के विशुनपुर गांव निवासी बृजेश पांडेय (35 वर्ष) पूजा-पाठ कराते थे। वे शुक्रवार को किसी कार्यवश वाराणसी आए थे। काम समाप्त कर शाम के वक्त वापस बाइक से घर लौट रहे थे। उसी दौरान गाजीपुर-वाराणसी हाईवे पर बहादुरपुर गांव के समीप स्कूली बस ने बाइक में टक्कर मार दी।
बृजेश बाइक समेत बस के पहिए के नीचे आ गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। चौबेपुर एसओ अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना था। घटना के बाद पत्नी और मां का रो-रोकर पुरा हाल रहा।

