वाराणसी : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चंदौली निवासी युवक की मौत, परिजनो में मचा कोहराम
वाराणसी। रोहनियां थाना क्षेत्र के मोहनसराय स्थित हाईवे ओवरब्रिज के समीप रविवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चंदौली जिले के कटेसर गांव निवासी अभिषेक यादव (25 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी सूचना मिलने के बाद मोहनसराय चौकी प्रभारी राजीव रंजन सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल को बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हुई। वहीं परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई। परिजन व ग्रामीण रोते-बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।