वाराणसी : युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिजनों ने किया हंगामा, सड़क जाम
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के चित्तापुर गांव में शुक्रवार को एक युवक ने मानसिक तनाव से आहत होकर बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 22 वर्षीय विक्रम साहनी, पुत्र स्वर्गीय गुलाब साहनी निवासी चित्तापुर (मिर्जामुराद) के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इस दौरान परिजनों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस से शव छीनकर प्रदर्शन किया। किसी तरह समझाकर लोगों को शांत कराया गया।

परिजनों का आरोप है कि विक्रम को गांव के ही कुछ लोगों ने झूठे मुकदमे में फंसा दिया था, जिससे वह लंबे समय से मानसिक तनाव में था। परिजनों के अनुसार, विपक्षी पक्ष के लोग उसे लगातार जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे, जिससे वह डरा-सहमा था। आज उसकी कोर्ट में पेशी थी, जिसे लेकर वह बेहद परेशान था और इसी तनाव में आकर उसने जान दे दी।
घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने पास के राजातालाब-जमुआ मार्ग को तीन घंटे तक जाम कर दिया। सूचना मिलते ही मिर्जामुराद और राजातालाब थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने। बाद में राजातालाब एसडीएम और एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर समझाया। इसके बाद लोग शांत हुए और चक्काजाम समाप्त किया।

