वाराणसी : युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, 4 माह पहले ही हुई थी शादी
वाराणसी। जंसा थाना के सजोई गांव के समीप युवक ने रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
सजोई गांव आकाश प्रजापति पुत्र रामकिशुन प्रजापति (21 वर्ष) सोमवार की सुबह गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर पहुंचा और किसी ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। घटनास्थल पर जुटे ग्रामीणों ने उसकी शिनाख्त की। इसकी सूचना ग्रामीणों को दी गई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आकाश की शादी चार माह पहले हुई थी। मार्च में उसका गवना होने वाला था।
पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आकाश तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां सुगवंती देवी का रो-रोकर बुरा हाल रहा। वहीं पत्नी खुशबू का परिवार बसने से पहले ही उजड़ गया। ग्रामीणों की मानें तो आकाश का शादी से पहले से ही खुशबू से प्रेमप्रपंच चल रहा था, जो बाद में शादी में बदल गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।