वाराणसी : 25 हजार का इनामी पकड़ाया, लाठी-डंडे से पीटकर कर दी थी हत्या
वाराणसी। सारनाथ पुलिस ने शनिवार को 25 हजार के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया। उसके ऊपर लाठी-डंडे से पीटकर एक व्यक्ति की हत्या का आरोप था। घटना के बाद से ही पुलिस उसे तलाश रही थी। उसने थाने लाकर पूछताछ के साथ ही पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस अपराधियों व तस्करों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में पुलिस ने हत्या के आरोपित सारनाथ पुराना पुल निवासी रोमियो उर्फ राजकुमार उर्फ अमित डोम को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि 21 जुलाई को पंचकोशी सब्जी मंडी के पास शुभ कुन्ज लान के बगल में खड़े बबलू सोनकर को मैने, नत्थु सोनकर व अन्य लोगो ने एक राय होकर लाठी डण्डे से मारपीट की थी। बबलू सोनकर के सिर मे चोट लग गयी। इससे उसकी मौत हो गई। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक धीरेन्द्र तिवारी, महेश मिश्रा, शिवनारायन सिंह, हेड कांस्टेबल विनय कुमार मिश्रा और कांस्टेबल अंकित कुमार शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।