वाराणसी :  सोशल मीडिया में तमंचा लहराते वीडियो किया पोस्ट, पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सोशल मीडिया पर तमंचा का प्रदर्शन करते हुए वीडियो साझा करना तस्कर को भारी पड़ा। लंका थाने की पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके पास से तमंचा और नाजायज गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया। 

सोशल मीडिया में असलहे का प्रदर्शन करते हुए वीडियो वायरल हुई थी। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। आरोपित को सामनेघाट स्थित जजेज हाउस के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से तमंचा और 2.290 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ। 

आरोपित की पहचान उत्तम राजभर पुत्र चन्द्रिका राजभर निवासी ग्राम मदरवा सामने घाट थाना लंका के रूप में हुई। उसके खिलाफ लंका और रामनगर थाना में 10 मुकदमे दर्ज थे। आरोपित अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त रहा है। 

उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि गांजा की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर लोगों में बेचता है। इससे जौ पैसे मिलते हैं, उससे गुजर-बसर करता है। बताया कि तमंचा लोगों में रौब जमाने के लिए रखता है। इसे दिखाकर लोगों में धाक जमाता था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story