वाराणसी में पति ने पीट-पीटकर पत्नी को मार डाला, आरोपित गिरफ्तार, 6 दिन पहले हुई थी शादी

murder
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के अमौली गांव में दर्दनाक घटना घटी, जहां आरती पाल (26) की हत्या उसके पति राजू पाल ने कर दी। आरती पाल की शादी बीते 9 मई को भैटौली दुर्गा माता मंदिर में राजू पाल से हुई थी। मृतका का मायका रतनूपुर, चंदवक (जौनपुर) में है। घटना उस समय हुई, जब आरती अपने कमरे में सो रही थी। अचानक उसके पति ने उस पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया और मार डाला।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल की मर्चरी भेज दिया। इस बीच, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतू और एसीपी सारनाथ भी घटनास्थल पर मौजूद थे। प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि हत्या राजू पाल ने की है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच मारपीट की शिकायतें मिली थीं।

राजू पाल की यह तीसरी शादी थी। उसकी पहली शादी अदलहाट की पूजा पाल से हुई थी, जिसे एक साल बाद छोड़ दिया गया। दूसरी शादी गाजीपुर के लंका निवासी संध्या पाल से की, लेकिन 15 दिन बाद वह भी अलग हो गई। तीसरी शादी हाल ही में हुई थी। 

पुलिस की जांच में पता चला कि राजू पाल का परिवार अमौली गांव में 11 साल पहले जमीन लेकर खेती करने के लिए यहां रहने लगा था। राजू पाल मूल रूप से सिंहपुर सारनाथ का निवासी है। घटना के बाद राजू ने अपने परिवार को सूचना दी, जिन्होंने 112 डायल कर पुलिस को बुलाया। घायल हालत में आरती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Share this story