वाराणसी : गंगा महल घाट पर मारपीट, ईंट-पत्थर और डंडे से वारकर युवक को किया जख्मी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के गंगा महल घाट पर गुरुवार की देर मारपीट हो गई। इस दौरान जमकर ईंट-पत्थर चले। मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान में जुटी है। 

कुछ युवक घाट पर बनी एक चौकी पर बैठे थे, तभी वहां पहले से मौजूद कुछ अन्य युवकों से उनकी कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर और डंडों से हमला कर दिया। झगड़े में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने घाट पर मौजूद भीड़ को हटाया और मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है। 

घायल युवक बिहार का निवासी है, जबकि मारपीट करने वाले युवक स्थानीय बताए जा रहे हैं। हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। घाटों पर बढ़ती अशांति का यह कोई पहला मामला नहीं है। दो दिन पहले अस्सी घाट पर भी पर्यटकों और खिलौने बेचने वाली महिलाओं के बीच विवाद हुआ था। 

महमूरगंज के रानीपुर निवासी शिवनंदिनी कुमारी ने भेलूपुर थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि वह अपने भाई अमित के साथ घूमने आई थीं, तभी कुछ अज्ञात लड़कियों ने जबरन खिलौने खरीदने का दबाव डाला। मना करने पर उन लड़कियों ने गाली-गलौज और हाथापाई की, जिसमें शिवनंदिनी को चोट भी आई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें दो सफेद सूट पहनी लड़कियां मारपीट करती नजर आ रही हैं।

Share this story