वाराणसी :  शराब के नशे में दे दी राम मंदिर उड़ाने की धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अयोध्या राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इससे पुलिस महकमे में खलबली मच गई। पुलिस ने सर्विलांस से ट्रेस किया तो फोन करने वाले की लोकेशन रामनगर मिली। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। आरोपित ने शराब के नशे में 112 नंबर पर फोन किया था। 

 

रामनगर थाना के मलैया टोला निवासी बजरंग साहनी ने रविवार की शाम शराब के नशे में 112 नंबर पर फोन कर राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी। उसने खुद को बहुत बड़ा आतंकवादी बताया। कहा कि राम मंदिर व रामनगर मंशा देवी मंदिर में बम लगा दिया है। दोनों बम कुछ देर में फंट जाएंगे। उसने इसे रोकने के लिए पुलिस से अपनी डिमांड पूरी करने की बात कही। कहा कि मैं फिर फोन करूंगा। 

 

काल के दौरान सर्विलांस टीम ने फोन करने वाले की लोकेशन ट्रेस की तो यह रामनगर में मिली। ऐसे में लखनऊ से रामनगर पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने फोन किया तो आरोपित ने फोन बंद कर लिया। फोन नंबर से पुलिस ने पता लगा कि आरोपित मलैया टोला निवासी बजरंग साहनी है। इस पर उसे सटीक लोकेशन के आधार पर किले के पास से दबोच लिया गया। उसे थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story