वाराणसी : कंपनी से सोलर पैनल चुराने वाला आरोपित गिरफ्तार, 7 सोलर पैनल बरामद

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत थाना लालपुर-पाण्डेयपुर पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त आकाश सिंह को गिरफ्तार करते हुए चोरी किए गए 07 सोलर पैनल्स बरामद किए हैं। उसके खिलाफ विधिकि कार्रवाई में जुटी रही। 

पुलिस टीम ने चोर को रिंग रोड ऐढ़े के पास से धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्त आकाश सिंह पुत्र अजय कुमार सिंह चोलापुर थाना के रामगांव पलहीपट्टी गांव का निवासी है। दरअसल 26 अप्रैल को AEW Smart Service Pvt. Ltd. पाण्डेयपुर के एक कर्मचारी द्वारा 18 सोलर पैनल चोरी करने की शिकायत की गई थी। इस पर थाना लालपुर-पाण्डेयपुर में धारा 305(a)/317(2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा संख्या 112/2025 दर्ज कर जांच शुरू की गई। विवेचना उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार प्रजापति द्वारा की जा रही है।

पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने कंपनी से 18 सोलर पैनल चुराए थे, जिनमें से 11 पहले ही बेच चुका है और उस धनराशि को खर्च कर चुका है। शेष 07 पैनल्स को बेचने की कोशिश करते समय वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार, कांस्टेबल विरेंद्र कुमार और कांस्टेबल दिलीप कुमार शामिल रहे।

Share this story