वाराणसी : 25 हजार का इनामी राजस्थान से गिरफ्तार, पांच साल से था फरार 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लंका पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए डकैती और हत्या के मामले में पांच साल से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शिवा उर्फ राजू शिवा पादरी, निवासी थाना सुल्तानगंज, भागलपुर, बिहार (हाल पता- नीमच बगला नंबर 59, थाना नीमच कैंट, मध्यप्रदेश) का रहने वाला है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। 

पुलिस के अनुसार, आरोपी शिवा 14 अगस्त 2020 की रात इंद्रा नगर कॉलोनी में हुई डकैती और हत्या की घटना में शामिल था। उस रात बदमाशों ने शिक्षक ब्रह्मानंद दुबे के घर में लूटपाट की और उनके बेटे विशाल दुबे की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने पहले छह लोगों को आरोपी बनाते हुए मुकदमा दर्ज किया, लेकिन जांच में उनकी संलिप्तता गलत पाई गई।

तत्पश्चात जांच में बिरजू सिंह समेत 13 नए अभियुक्तों के नाम सामने आए, जिनमें से अब तक 10 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। तीन आरोपी फरार चल रहे थे, जिन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इन्हीं में से एक शिवा को अब निंबाहेड़ा, राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा, उपनिरीक्षक उज्ज्वल भारद्वाज, आरक्षी विजय सिंह, सूरज कुमार (उपनिरीक्षक, थाना कोतवाली, निंबाहेड़ा) शामिल रहे।

Share this story