वाराणसी : दशाश्वमेध और चौक इलाके में अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई, 19 दुकानदारों पर मुकदमा

वाराणसी। अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए रविवार की शाम दशाश्वमेध और चौक थाना क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई की। एसीपी दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने भारी पुलिस बल के साथ इलाके में पैदल गश्त कर सड़क और पटरी पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कदम उठाए।
इस कार्रवाई के दौरान दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में 15 और चौक थाना क्षेत्र में 4 दुकानदारों के खिलाफ अतिक्रमण अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज किए गए। साथ ही, अतिक्रमण कर लगाए गए सामान को जब्त कर लिया गया। पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया कि सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एसीपी त्रिपाठी ने बताया कि गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट मार्ग, बांसफाटक, विश्वनाथ धाम के गेट नंबर चार, दालमंडी, रामापुरा, मदनपुरा और जिवनाथपुरा इलाकों में पैदल गश्त की गई। इस दौरान यह देखा गया कि कई दुकानदारों ने सड़क और फुटपाथ पर अवैध रूप से दुकानें लगाकर रास्ता जाम कर रखा था, जिससे आमजन को परेशानी हो रही थी।
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि आगे से यदि कोई दुकानदार दोबारा अतिक्रमण करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाना और आम लोगों को राहत पहुंचाना है। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना की है।