वाराणसी :  साजन तिराहे और सिगरा चौराहे के बीच मुख्य सड़क धंसी, बंद हुआ आवागमन, डायवर्टेड रूट से जाएंगे वाहन

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। साजन तिराहा व सिगरा चौराहा के बीच की मुख्य सड़क सोमवार को अचानक धंस गई। सड़क पर कई फीट गहरा गड्ढा बन गया। ऐसे में एहतियात के तौर पर मार्ग पर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया। वहीं वाहनों को डायवर्टेड रूट से भेजा जा रहा है। कमिश्नरेट पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। साथ ही काशीवासियों से इसका पालन करने की अपील की है। 

नले

रूट डायवर्जन 

- मरीमाई/मलदहिया से सिगरा की तरफ आने वाले वाहनों को मलदहिया चौराहा से इंग्लिशिया लाइन की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है, जहां से वे अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। 
 

- रथयात्रा चौराहा से सिगरा चौराहा की तरफ आने वाले वाहनों को रथयात्रा से आकाशवाणी की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है। जहां से वे अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। 

- साजन तिराहा से सिगरा चौराहा की तरफ जाने वाले वाहनों को साजन तिराहा से इंग्लिलिशिया लाइन की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है, जबां से वे अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। 
 

- आकाशवाणी तिराहा से सिगरा चौराहा की तरफ जाने वाले वाहनों को रथयात्रा चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है, जहां से वे अपने गंतव्य को जाएंगे। 

नले

एसीपी ट्रैफिक ने बताया कि सड़क काफी दूर तक धंस गई है। ऐसे में दुर्घटना रोकने के लिए चौराहे को बंद करना बहुत आवश्यक है। इसको लेकर कंट्रोल रूम को सूचना दे दी गई है। वहीं लोगों को भी अलर्ट कर रहे हैं। बताया कि लगभग 15-20 फीट का गड्ढा बन गया है। संबंधित विभाग को सूचना दे दी गई है।

नले

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story