वाराणसी लोकसभा: चुनावी रण से बाहर हुईं महामंडलेश्वर हिमांगी सखी, हिंदू महासभा ने पीएम मोदी को लेकर कह दी बड़ी बात
उन्होंने कहा कि हिंदू महासभा के बैनर तले वाराणसी लोकसभा सीट पर उतारे गए प्रत्याशी को वापस लेने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही अन्य दलों से भी मैं निवेदन करता हूं कि प्रधानमंत्री के सम्मान में उनके समक्ष खड़े प्रत्याशी को हटा देना चाहिए। क्योंकि जब नरसिम्हा राव जब दक्षिण भारत से चुनाव लड़े थे, तब उनके सम्मान में सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशी हटा लिए थे। उस समय नरसिम्हा राव निर्विरोध चुन गए थे।
उन्होंने आगे कहा कि सभी पार्टियों का प्रधानमंत्री से वैचारिक मतभेद हो सकता है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में हमें निमंत्रण न मिलने का भी दुःख है। लेकिन यह साडी चीज़ें छोटी हो जाती हैं। जब हम व्यापक रूप से सोचते हैं। कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने देश ही नहीं, बल्कि दुनिया में जाकर देश का डंका बजाया है, देश के मान, सम्मान व गौरव बढ़ाया है। इसलिए निश्चित रूप से हम यह चाहते हैं कि सभी दल वाराणसी लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशी वापस लें। वह अन्य जगहों से अपने प्रत्याशी खड़े करें, इसमें हमें कोई आपत्ति नहीं है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।