वाराणसी लोकसभा: सिर चढ़कर बोला युवाओं का जोश, सरकार बनाने के लिए 37 हजार युवाओं ने पहली बार किया वोट

first time voter
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। वाराणसी लोकसभा चुनाव में युवाओं का जोश सिर चढ़कर बोला। पहली बार सरकार चुनने के लिए युवा वोटरों ने जमकर मतदान किया। शहरी इलाकों के मतदान केंद्रों पर सुबह से ही युवा वोटरों का जमावड़ा लग गया था। मौसम की नरमी के कारण मतदान केंद्रों पर पहलीबार मतदान करने वालों की लंबी-लंबी कतार देखने को मिली। 

first time voter

वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में लगभग 37 हजार युवाओं ने पहली बार वोट किया। जिनका नाम मतदाता सूची में जुड़ा था वे पहलीबार वोट देने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। शनिवार की सुबह से ही हरिश्चंद्र डिग्री कालेज, हरिश्चंद्र बालिका इंटर कालेज, हरिश्चंद्र इंटर कालेज, अग्रसेन कन्या इंटर कालेज, प्रचीन विद्यालय रामघाट, सनातन धर्म, बंगाली टोला इंटर कालेज, आदर्श विद्यालय भदैनी, सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कालेज, सीएचएस, निवेदिता स्कूल, गोपीराधा समेत अन्य मतदान केंद्रों पर सुबह से ही युवा वोटरों का झुंड पहुंच गया। 

first time voter

सभी मतदान के बाद सेल्फी प्वाइंट पर जाकर अकेले व ग्रुप में सेल्फी लेकर खुशी का इजहार किया। इस बारे में पूछे जाने पर कुछ युवाओं ने कहा कि सरकार ऐसी होने चाहिए जो विकास को लेकर पूरी तरह सजग व सतर्क हो। युवाओं को रोजगार मिले, महंगाई पर नियंत्रण रखे, महिलाओं की सुरक्षा का ध्यान रखे। कुछ ने शिक्षा तो कुछ ने स्वास्थ्य को लेकर भी अपनी राय रखी। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी युवाओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

first time voter

first time voter

first time voter

first time voter


 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story