बनारस में 7 मई को जारी होगी लोकसभा चुनाव की अधिसूचना, जानिए कब से शुरू होगा नामांकन

Peoples representatives voted in the local authority election Varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। लोकसभा चुनाव का आधिकारिक आगाज़ हो चुका है। देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। जिसमें सातवें व अंतिम चरण में वाराणसी लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी। 

वाराणसी में लोकसभा चुनाव के लिए 7 मई को जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से अधिसूचना जारी होगी। जिसके बाद प्रत्याशी 14 मई तक नामांकन पत्र भरकर चुनाव के लिए अपना नामांकन दर्ज करा सकते हैं। 17 मई तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं। 

वाराणसी में मतदान 1 जून को होगा और इसके परिणाम 4 जून को आएंगे। 6 जून तक पूरी चुनावी प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। लोकसभा चुनाव का आगाज़ होते ही देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। चुनाव आयोग ने जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों से चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को कहा है। 

85 वर्ष पार कर चुके बुजुर्ग घर बैठे कर सकते हैं वोट

आगामी लोकसभा चुनाव में 85 साल से अधिक उम्र से वोटर घर बैठे पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर सकेंगे। इसके लिए फॉर्म 12-डी भरकर आवेदन करना होगा। भारत निर्वाचन आयोग ने अपने नये दिशा-निर्देशों के अंतर्गत यह निर्णय लिया है। इससे मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी। आयोग के मुताबिक 85 वर्ष की आयु से अधिक के वोटरों को मतदान करने के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story