वाराणसी लोकसभा प्रत्याशी कोली शेट्टी ने पीएम मोदी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- उन्हें जबरन फर्जी मुकदमे में फंसाया जा रहा
वाराणसी। वाराणसी संसदीय क्षेत्र से युग तुलसी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी शिवकुमार कोली शेट्टी पर पुलिस ने भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया था। कोली शेट्टी की प्रस्तावक महिला ने उन पर फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया था। जिसमें महिला ने कहा था कि कोली शेट्टी ने फर्जी तरीके से उनके आधार का प्रयोग कर उन्हें प्रस्तावक बनाया है, जबकि वह उन्हें जानती भी नहीं हैं। अब इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद कोली शेट्टी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है।
शिवकुमार कोली शेट्टी के मुताबिक वह गौहत्या को कम कराने व गाय को राष्ट्रमाता घोषित कराने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन प्रधानमंत्री के इशारे पर उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है। कहा कि उनके प्रस्तावकों को बीजेपी के प्रभावशाली लोगों द्वारा धमकाया गया है। इसके साथ ही उन्हें मजबूर कर दिया गया है कि बिना जमानत करवाये या गिरफ्तारी पर रोक लगवाए बिना वह वाराणसी नही आ सकते हैं।
कोली शेट्टी शिवकुमार ने कहा कि मैं वाराणसी क्षेत्र के सम्मानित जनता को प्रणाम करते हुए प्रार्थना करता हूँ कि चुनाव में 12 दिन बचा है और मुझे वाराणसी आने से रोक दिया गया है। इसलिए आप सब स्वयं हमारा मतलब गौ माता का प्रचार करें। मोदी जी को खुद गौमाता के रक्षा हेतु बोलना चाहिए था, लेकिन मोदी जी 10 साल के शासन काल मे गौमाता का नाम नही लिए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।