Varanasi Loksabha: पांचवे दिन 6 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, मोदी को चुनौती देने को अब तक 14 प्रत्याशी उतरे चुनावी मैदान में
सोमवार को नामांकन करने वालों में सोनिया जैन-निर्दल, विकास कुमार सिंह-निर्दल, सचिन कुमार सोनकर-निर्दल, नीरज सिंह-निर्दल, अमित कुमार सिंह-निर्दल व शिवम सिंह-निर्दल समेत कुल 6 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है।
वाराणसी लोकसभा सीट से नरेंद्र मोदी मंगलवार को नामांकन करेंगे। वहीं मंगलवार को सातवें व अंतिम चरण के मतदान का आखिरी दिन भी है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि देश की सबसे हॉट सीट वाराणसी से कल बड़ी संख्या में प्रत्याशी नामांकन कर सकते हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।