वाराणसी : परचून की दुकान में शराब की पैकिंग कर हो रही थी बिक्री, पुलिस की छापेमारी में दो धराए, सामग्री बरामद

वाराणसी। अपराध नियंत्रण और अवैध गतिविधियों की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने थाना आदमपुर क्षेत्र के गोलगड्डा इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली अंग्रेजी और देशी शराब बनाने और बेचने के गिरोह का पर्दाफाश किया है। टीम ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में नकली शराब, पैकिंग सामग्री और स्कूटी बरामद की है।
पुलिस को सटीक सूचना मिली थी कि आदमपुर क्षेत्र के गोलगड्डा स्थित परचून की दुकान में अवैध शराब का धंधा चल रहा है। इस पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने परचून/कैंटीन की दुकान पर छापा मारा। यहां से दो लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही 74 पौवे, 1 अद्दा और 2 अद्दे विभिन्न ब्रांडों की नकली विदेशी शराब, 52 कैन बीयर, 10 पौवे देशी शराब के टेट्रा पैक, 315 नकली ढक्कन, 65 नकली QR कोड, एक बिना नंबर की होंडा एक्टिवा स्कूटी तथा 1150 रुपये नकद बरामद किए गए।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राजा बाबू सोनकर (निवासी A 34/100 A गोलगड्डा) और श्याम बाबू (निवासी A 10/89 प्रहलाद घाट) के रूप में हुई है। उनके विरुद्ध थाना आदमपुर में मुकदमा अपराध संख्या 78/2025 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम, 63/64 कॉपीराइट अधिनियम 1957 और विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। बरामद शराब में स्टरलिंग रिजर्व, अफिसर्स च्वाइस, 1965 रम, रॉयल स्टैग, आफ्टर डार्क ब्लू, माउंटेन ओक, गॉड फादर, किंगफिशर और टू वर्ग जैसी ब्रांड शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, नकली पैकिंग सामग्री जैसे "आइकोनिक" ब्रांड के 107 नकली ढक्कन और QR कोड बरामद हुए।
पुलिस टीम में आबकारी निरीक्षक नासिर खान, अमित कुमार श्रीवास्तव, राममिलन ओझा, लक्ष्मीशंकर मिश्रा आबकारी टीम, रामकृष्ण मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सोनकर, उपनिरीक्षक अभय गुप्ता, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल शिवाजी सिंह शामिल रहे।