वाराणसी :  पिता की चिता पर गिराई शराब, रखा पान का बीड़ा और बीड़ी, देखने वाले रह गए भौचक्का 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महाश्मशान मणिकर्णिका पर अंतिम संस्कार के दौरान अजब नजारा देखने को मिला। पक्के महाल से पिता का शव लेकर अंतिम संस्कार करने पहुंचे बेटे ने पिता की चिता पर शराब गिराई, पान का बीड़ा और बीड़ी रखा। कहा कि पिता की कोई इच्छा अधूरी न रह जाए, इसलिए अंतिम औपचारिकता पूरी की। यह दृश्य बनारसियों के लिए आम था, लेकिन बाहर से आए सैलानियों के लिए चौकाने वाला रहा। अंतिम संस्कार में ऐसा देखकर वे भौचक्का रह गए। 

vns
मणिकर्णिका घाट के निवासियों की मानें तो ऐसा नजारा महाश्मशान पर रोज देखने को मिलता है। मणिकर्णिका पर रोजाना ऐसे शव आते हैं, जिनके साथ ढोल-नगाड़े बजाते और नाचते हुए परिजन आते हैं। जिसकी मृत्यु हुई होती है, उसे उसके जीवन में खानपान की प्रिय वस्तुएं अर्पित की जाती हैं। खासकर शराब, गांजा, बीड़ी, सिगरेट, बीड़ी अर्पित कमना आम बात होती है, ताकि प्रिय परिजन की आत्मा को शांति मिल सके। अंतिम यात्रा पर जाने वाले को किसी तरह का मलाल न रहे। 

vns
काशी में निवास करने वाले लोग मस्ती में जीते हैं। जीवन जितना उत्साह से जीते हैं, मृत्यु को भी उतने ही उल्लास से मनाते हैं। काशीवासियों को नर्क का डर ही नहीं सताता। ऐसी मान्यता है कि बाबा विश्वनाथ की नगरी में मृत्यु से सीधे मोक्ष मिलता है।

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story