वाराणसी : चौथे दिन भी तेंदुए का नहीं चल सका पता, खौफ में जी रहे कई गांवों के लोग 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चिरईगांव क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी की सूचना के बाद वन विभाग द्वारा चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन चौथे दिन भी जारी रहा। हालांकि तेंदुए का कहीं अता-पता नहीं चला। सोमवार को विभाग की टीम ने सर्च अभियान का दायरा और विस्तारित करते हुए अम्बा, छितौना और मोकलपुर समेत कई गांवों में कांबिंग की, लेकिन अब तक तेंदुए की कोई सटीक सूचना या पदचिह्न नहीं मिल सके। कई गांवों के लोग खौफ में जीने को विवश हैं। 

गौराकलॉ, चिरईगांव, शंकरपुर, बरियासनपुर के बाद अम्बा, मोकलपुर और छितौना गांवों में वन विभाग के कर्मियों के साथ सफाईकर्मियों और ग्रामीणों ने भी तालाबों, नालों और गंगासोता किनारे पदचिह्नों की तलाश की। इस दौरान पुलिसकर्मियों की मौजूदगी रही और चौबेपुर थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को तेंदुए को लेकर सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत देने की अपील की।

पूर्व ग्रामप्रधान अम्बा अजय सिंह ने बताया कि उनके गांव में तेंदुए के देखे जाने की कोई पुष्टि नहीं हुई है। इसी प्रकार गौराकलॉ की कामाख्या नगर कॉलोनी, जहां पहले तेंदुए के देखे जाने की सूचना थी, वहां भी वन विभाग की टीम लगातार चौकसी बनाए हुए है। लेकिन अब तक तेंदुए की उपस्थिति के पुख्ता प्रमाण नहीं मिले हैं।

प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) स्वाति सिंह ने जानकारी दी कि सोमवार को गंगा किनारे के मोकलपुर, गोबरहां, रामपुर, रामचन्दीपुर, बभनपुरा, कमौली, तातेपुर, सिंहवार, अम्बा और छितौना सहित बारह गांवों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। फिर भी तेंदुए के किसी भी प्रकार के पदचिन्ह या मौजूदगी के संकेत नहीं मिले।

डीएफओ ने यह भी बताया कि तेंदुआ संभवतः इलाके को छोड़कर अन्यत्र चला गया हो। फिलहाल गौराकलॉ क्षेत्र में विशेष कांबिंग टीम तैनात की गई है और ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। वन विभाग की निगरानी और सर्च अभियान अभी भी जारी है।

Share this story