कासगंज की महिला वकील की हत्या पर वाराणसी के वकीलों का आक्रोश, गिरफ्तारी की मांग के साथ न्यायिक कार्य का किया बहिष्कार
वाराणसी। कासगंज की महिला वकील की हत्या और आपत्तिजनक परिस्थितियों में शव मिलने पर वकीलों में भारी आक्रोश है। यूपी बार काउंसिल के आह्वान पर शुक्रवार को वकीलों ने घटना के विरोध में न्यायिक कार्य से दूरी बनाए रखी और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी व सख्त कार्रवाई की मांग की।
वकीलों ने कचहरी से लेकर मुख्य चौराहों तक विरोध जुलूस निकाला और अपनी मांगों का ज्ञापन शासन को सौंपा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस घटना का पर्दाफाश नहीं हुआ तो वे सीजेएम कार्यालय के बाहर दो दिनों का सत्याग्रह करेंगे। सोमवार को आंदोलन की रणनीति भी तय की जाएगी।
बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह और महामंत्री कमलेश यादव के नेतृत्व में वकीलों ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया। पहले वे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चैंबर पर इकट्ठा हुए, जहां कासगंज की घटना पर नाराजगी जताई गई। इसके बाद महिला वकीलों की बड़ी संख्या के साथ कचहरी गेट नं. 2 से जुलूस की शुरुआत हुई, जो कचहरी चौराहे तक जारी रहा। वकीलों ने दोषियों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की।
यूपी बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष हरि शंकर सिंह ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में बार काउंसिल ने मोहिनी तोमर की हत्या के विरोध में कार्य बहिष्कार किया है। उनका सिर कूंचकर की गई यह नृशंस हत्या हृदयविदारक है। कासगंज की यह घटना पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर की हत्या और बलात्कार के बराबर है। महिला वकीलों की सुरक्षा के लिए वकील सड़क पर उतरेंगे और व्यापक आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन, बार काउंसिल, और बार काउंसिल ऑफ इंडिया, सरकार से अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग करेगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।