वाराणसी: सदर तहसील में भ्रष्टाचार के खिलाफ लामबंद हुए वकील, दिया धरना, अफसर-कर्मियों पर रिश्वत मांगने के लगाए आरोप

वाराणसी। तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने सदर तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में धरना दिया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की। वकीलों ने नायब तहसीलदार और कर्मचारियों पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाए। अधिवक्ताओं ने तत्काल इस पर रोक लगाने की मांग की। चेताया कि यदि मांगों पर विचार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे।
अधिवक्ताओं ने कहा कि वे उपजिलाधिकारी (एसडीएम) को भ्रष्टाचार के संबंध में ज्ञापन सौंपने आए थे। उन्होंने बताया कि तहसील में नायब तहसीलदार और कर्मचारी हर कार्य के लिए रिश्वत मांगते हैं। विशेष रूप से, लेखपाल द्वारा प्रतिवेदन (रिपोर्ट) में बार-बार बदलाव कर रिश्वत वसूली जा रही है। इसके अलावा, शाम 5:00 से 8:00 बजे तक तहसील में "मीना बाजार" जैसी स्थिति बन जाती है, जहां पत्रावलियों की बोली लगाई जाती है और पैसे लेकर काम किया जाता है।
अधिवक्ताओं ने एसडीएम को इन सभी अनियमितताओं से अवगत कराया। एसडीएम ने उनकी बात सुनी और आश्वासन दिया कि मामले की गहन जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति भ्रष्टाचार में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। प्रदर्शन में शामिल अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लगी, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।