वाराणसी : लंका पुलिस ने एस्कोवार कैफे में मारपीट करने वाले 14 आरोपियों को किया गिरफ्तार

a
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। संकटमोचन क्षेत्र में स्थित एस्कोवार कैफे में बीते दिन एक हिंसक घटना सामने आई, जहां कुछ युवकों ने कैफे में घुसकर जमकर मारपीट की। इस घटना में कैफे मालिक के पुत्र निखिल कुमार को गंभीर चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही लंका थाना पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 आरोपियों और 2 बाल अपचारियों सहित कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस घटना में इस्तेमाल की गई 6 मोटरसाइकिलों को भी सीज कर लिया है।

लंका थाना क्षेत्र के अंतर्गत संकटमोचन मंदिर के पास स्थित एस्कोवार कैफे में यह घटना उस समय घटी, जब कुछ युवक कैफे में घुस आए और वहां मौजूद निखिल कुमार के साथ मारपीट शुरू कर दी। शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपियों ने निखिल को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना तत्काल लंका थाना पुलिस को दी गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तहरीर दर्ज की और विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीकृत किया। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की और आरोपियों की तलाश में कई टीमें गठित कीं।

लंका थाना पुलिस ने कोटवां और अयोध्यापुर (थाना क्षेत्र लोहता) में दबिश देकर 14 आरोपियों को चिन्हित किया, जिनमें 12 वयस्क और 2 बाल अपचारी शामिल हैं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 6 मोटरसाइकिलों को भी जब्त कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।

पुलिस ने निम्नलिखित आरोपियों को हिरासत में लिया है:

  • कौशल मिश्रा उर्फ पंडित, निवासी पदमासनी चौराहा, भुल्लनपुर, थाना मडुआडीह, वाराणसी (उम्र: 22 वर्ष)
  • चंदन पांडेय, निवासी श्री कृष्ण बिहार कॉलोनी, कथन पुर, कंदवा, थाना मडुआडीह (उम्र: 24 वर्ष)
  • अजय कुमार भारती, निवासी फुलवरिया गेट नंबर 05, थाना कैंट, वाराणसी (उम्र: 28 वर्ष)
  • लक्ष्य पाठक, निवासी बीएलडब्ल्यू पहाड़ी गेट, थाना मडुआडीह, वाराणसी (उम्र: 18 वर्ष)
  • अभिषेक कुमार पांडेय, निवासी 645 ए, बीएलडब्ल्यू गेट, थाना मडुआडीह, वाराणसी (उम्र: 22 वर्ष)
  • अंश तिवारी, निवासी कंदवा, परमहंस नगर, थाना चितईपुर, वाराणसी (उम्र: 20 वर्ष)
  • अभिषेक सिंह, निवासी ग्राम पहाड़ी, पोस्ट रोहनिया, थाना मडुआडीह, वाराणसी (उम्र: 22 वर्ष)
  • दिवाकर मिश्रा, निवासी ग्राम पहाड़ी, पोस्ट रोहनिया, थाना मडुआडीह (उम्र: 22 वर्ष)
  • रुद्र मिश्रा, निवासी ग्राम गोविंदपुर, थाना रोहनिया, वाराणसी (उम्र: 20 वर्ष)
  • अमन पटेल, निवासी याम हरिहरपुर, थाना रोहनिया, वाराणसी (उम्र: 20 वर्ष)
  • अनूप डे, निवासी फूलवरिया, बहनापुरी कॉलोनी, रेलवे गेट नंबर 5, गली नंबर 2, थाना कैंट, वाराणसी (उम्र: 24 वर्ष)
  • विकास चौहान, निवासी रुद बिहार कॉलोनी, गनेश पुर, थाना मडुआडीह, वाराणसी (उम्र: 22 वर्ष)
  • दो बाल अपचारी (नाम गोपनीय)

इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना लंका, शिवाकांत मिश्रा, उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार सिंह, चौकी प्रभारी संकटमोचन, कांस्टेबल अमित सिंह, कांस्टेबल विनोद कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार यादव, कांस्टेबल अंकित कुमार यादव, कांस्टेबल रुद्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल चंदन गौतम, कांस्टेबल मिथिलेश कुमार यादव, कांस्टेबल राजेश कुमार यादव, कांस्टेबल अमित शुक्ला, कांस्टेबल सूरज सिंह, कांस्टेबल पवन कुमार यादव, कांस्टेबल कृष्ण कुमार पांडेय शामिल रहे। 

लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिलों को सीज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि घटना के पीछे के कारणों और अन्य संभावित संलिप्त लोगों का पता लगाया जा सके। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से सतर्क है।

इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। संकटमोचन जैसे धार्मिक और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में इस तरह की हिंसक घटना ने लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा की है। कई स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है।

Share this story