वाराणसी : लंका पुलिस के हत्थे चढ़े चार गो-तस्कर, 58 गोवंश कराया मुक्त, वाहन जब्त
वाराणसी। लंका पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए गोवंश की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया। पुलिस ने 58 गोवंश (38 गाय, 17 बछिया व 3 सांड) को तस्करों के कब्जे से मुक्त कराते हुए चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। गोवंश की तस्करी में प्रयुक्त टाटा एस गोल्ड वाहन (संख्या: UP 65 PT 5099) और एक मोटरसाइकिल (संख्या: UP65FE2891) को भी सीज कर दिया।
पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे "गोतस्करी रोकथाम अभियान" के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी लंका राज कुमार के नेतृत्व में 29 जून को यह कार्रवाई न्यू कॉलोनी भेलूपुर क्षेत्र में की गई।
घटना के अनुसार, पुलिस टीम जब रमना गांव की ओर बजबजा प्लांट से गुजर रही थी, तभी उन्हें एक टाटा एस गोल्ड वाहन में क्रूरता पूर्वक लदे गोवंश नजर आए। तलाशी व पूछताछ में कुल 58 गोवंश बरामद हुए। इसके बाद मौके से चार आरोपियों शुभम भारती (ड्राइवर), रतन लाल राजभर, विजयशंकर यादव उर्फ भोला यादव और सत्पाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों पर लंका थाने में मु.अ.सं. 0234/2025 के तहत धारा 325/61(2) बीएनएस, गौवध निवारण अधिनियम की धाराएं 3/5/5बी/8 और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 1 के तहत केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली टीम में थाना प्रभारी राज कुमार के साथ उपनिरीक्षक नवीन चतुर्वेदी, शिवाकर मिश्रा, राहुल जायसवाल तथा कांस्टेबल आशीष चौबे और रोशन कुमार शामिल रहे।

