वाराणसी: निर्माण कार्य के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत, मुआवजे की मांग

varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के चंद्रावती उगापुर मार्ग पर स्थित अशोक यादव के घर में निर्माण कार्य के दौरान एक मजदूर की जान चली गई। राधेश्याम राम उर्फ छांगुर (40 वर्ष) निर्माण सामग्री लेकर छत की ओर कड़ाही से जा रहे थे, जब वे ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गए। इस हादसे में राधेश्याम बुरी तरह झुलस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

varanasi

राधेश्याम के परिवार में उनकी पत्नी अनीता और तीन बच्चे हैं: बड़ा बेटा विशाल (18 वर्ष), छोटा बेटा साहिल, और बेटी तनु (10 वर्ष)। परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी पूरी तरह राधेश्याम के ऊपर थी, जिससे उनकी मौत के बाद परिवार पर गहरा संकट आ गया है।

घटना के बाद, मृतक के परिजन और गांव के लोग मुआवजे की मांग को लेकर सामने आए। प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आश्वासन दिया कि शासन को सूचित कर मुआवजे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

varanasi

इस हादसे के लिए बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। एसडीओ अजीत सोनकर ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, मकान मालिक के खिलाफ भी बिजली विभाग द्वारा चौबेपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story