वाराणसी : काशीनाथ सिंह की 6.20 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क, दर्ज हैं 15 मुकदमे
वाराणसी। समाज विरोधी क्रियाकलाप व अपराध में संलिप्त अपराधी चोलापुल थाना के कोहासी गांव निवासी (हाल पता नदेसर कैंट) काशीनाथ सिंह पुत्र स्व. गुलाब सिंह की 6.20 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जाएगी। इसको लेकर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने आदेश जारी कर दिया है।
काशीनाथ के पास शिवपुर में आवासीय जमीन, शिवपुरवा में प्लाट, नदेसर में मकान, केनरा बैंक के खाते में जमा रुपये, बीमा पालिसी, स्कूटी के साथ ही वाराणसी जिले के कई तहसीलों में विभिन्न स्थानों पर आवासीय व कृषि योग्य भूमि है। पुलिस की ओर से लगभग 6.20 करोड़ रुपये की संपत्ति की कुर्की की जाएगी।
काशीनाथ सिंह के खिलाफ वाराणसी के चोलापुर और कैंट थानों में 15 मामले दर्ज हैं। गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस का मानना है कि काशीनाथ सिंह ने अपराध से अर्जित आय से ये संपत्ति बनाई है। ऐसे में पुलिस की ओर से कुर्की की जाएगी।

