वाराणसी : छितौना विवाद पर सियासत, करणी सेना ने डीएम-एडिशनल पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन, 48 घंटे के अंदर कार्रवाई की मांग 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के छितौना गांव में दो पक्षों के बीच उपजे विवाद ने जातिगत तनाव का रूप ले लिया है। इस बढ़ती हुई संवेदनशीलता को देखते हुए करणी सेना ने सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और अपर पुलिस कमिश्नर शिवहरि मीणा को एक ज्ञापन सौंपा। करणी सेना के सदस्यों ने 48 घंटे के अंदर कार्रवाई की मांग की। चेताया कि यदि प्रशासन ने सुस्ती दिखाई तो आंदोलन के लिए विवश होंगे। 

 

करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में यह ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें स्पष्ट रूप से मांग की गई कि छितौना में सामाजिक समरसता बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ 48 घंटे के भीतर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। राकेश सिंह रघुवंशी ने पत्रकारों से बाचतीच में कहा कि यह विवाद मूल रूप से दो पक्षों के बीच आपसी मामला था, लेकिन इसे जानबूझकर जातिगत रंग देने की कोशिश की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े नेता के समर्थकों ने गांव पहुंचकर न सिर्फ करणी सेना बल्कि समाज की महिलाओं के खिलाफ भी अभद्र टिप्पणियां कीं।

 

रघुवंशी ने बताया कि इस अपमानजनक व्यवहार से समाज में आक्रोश व्याप्त है और यदि समय रहते उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो प्रदेशभर में आंदोलन छेड़ा जाएगा। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि करणी सेना किसी भी कीमत पर अपने समाज की अस्मिता पर आंच नहीं आने देगी। इस दौरान एडिशनल पुलिस कमिश्नर और डीएम ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए 48 घंटे के भीतर दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Share this story